सहकारिता मेले कामंत्री धन सिंह और सांसद भट्ट ने किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Nov 25, 2025
हल्द्वानी, 25 नवंबर (हि.स.)। सहकारिता मेले की आज से शुरुआत हो गई है, सहकारिता मेल 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक चलेगा, मेले में सरकारी विभागों के 25 स्टाल लगाए गए हैं, जबकि अन्य व्यावसायिक स्टॉल 100 से अधिक हैं।
सहकारिता मेले का उद्देश्य उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है। मेले का उद्घाटन आज़ सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत और नैनीताल लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट ने किया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों को चेक वितरित किये गये। सहकारिता मेले में कल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शिकरत करेंगे। उद्घाटन के अवसर पर सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने कहा की सहकारिता में जीरो प्रतिशत में ऋण किसानों को दिया जा रहा है, अब एक करीब 8000 करोड़ का ऋण किसानों को दिया जा चुका है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



