छत्रपति संभाजीनगर में कार पलटने से तीन युवकों की मौत, दो घायल

मुंबई, 25 जून (हि.स.)। छत्रपति संभाजीनगर में छत्रपति संभाजीनगर-जलगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिलदा फाटा के पास बीती रात एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इस घटना में कार में सफर कर रहे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों घायलों को नानाघाटी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

पुलिस के अनुसार मंगलवार को देर रात पांच दोस्त फुलंबरी में एक ढाबे पर खाना खाने गए थे। देर रात खाना खाकर लौटते समय उनकी कार बिलदा फाटा के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर