संभल में एएसआई ने 13वें दिन भी किया सर्वे, बावड़ी में 35 फुट नीचे तक हुई खुदाई
- Admin Admin
- Jan 02, 2025
मुरादाबाद, 02 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी स्थित मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली प्राचीन बावड़ी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) का सर्वे लगातार 13वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। एएसआई टीम के निर्देशन में प्राचीन बावड़ी की खुदाई और मिट्टी हटाने का काम चल रहा है। बावड़ी में पहले दिन से आज तक करीब 35 फुट नीचे तक खुदाई हो चुकी है। चंदौसी नगर पालिका के 50 मजदूर शाम करीब 5 बजे तक बावड़ी की साफ-सफाई में लगे रहे। इसके बाद खुदाई रोक दी गयी। अब शुक्रवार को फिर खुदाई होगी।
चंदौसी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि एएसआई की तीन सदस्यीय टीम और नगर पालिका के सहयोग से दर्जनों मजदूर बावड़ी की खोदाई में गुरुवार को भी जुटे रहे। मंगलवार और बुधवार को बावड़ी के द्वितीय तल, पत्थरों से बनी संरचनाएं, सुरंगनुमा रास्ते और दर्जनों सीढ़ियां दिखाई दी थीं, जिनकी सफाई की गई थी। बावड़ी के कुएं और गलियारों की पूरी संरचना को साफ करने का कार्य जारी है। वहीं चार दिन पूर्व रविवार को बावड़ी में एक व्यक्ति के द्वारा शंखनाद करने और कुछ पंपलेट बांटने के बाद से पुलिस और पीएसी का पहरा सख्त हो गया है। स्थानीय प्रशासन ने बावड़ी परिसर में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल