किसानाें के हंगामे के चलते समिति सचिव खाद केन्द्र छाेड़कर भागे

हाथरस, 1 सितंबर (हि.स.)। जिले के नौगांव स्थित आत्मनिर्भर सहकारी समिति पर डीएपी खाद की कमी के कारण किसानों ने साेमवार काे हंगामा किया। सुबह से खाद लेने के लिए लाइन में खड़े किसान जरूरत के अनुसार खाद न मिलने से नाराज हो गए। भीड़ के उग्र होने पर समिति सचिव को वहां से भागना पड़ा।

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और किसानों को लाइन में खड़े होकर खाद लेने के लिए समझाया। किसानों का कहना है कि आलू की बुवाई के लिए उन्हें डीएपी खाद की अधिक आवश्यकता है। सरकारी मानकों के अनुसार मिल रही खाद उनके खेतों के क्षेत्रफल के हिसाब से पर्याप्त नहीं है। खाद की कमी के कारण किसानों में धक्का-मुक्की भी हुई।

एडीओ कोऑपरेटिव सतपाल सिंह ने बताया कि सरकार और कृषि विभाग के मानकों के अनुसार प्रति एकड़ 70 किलो डीएपी खाद निर्धारित है। लेकिन किसान प्रति एकड़ 150 किलो खाद का उपयोग करते हैं, जिससे खाद की कमी होती है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिले और तहसील में खाद की कमी नहीं होने दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर