घास काटते समय खाई में गिरने से महिला की मौत

नाहन, 05 मार्च (हि.स.)। नागरिक उपमंडल संगड़ाह के सैंज गांव में घास काटते समय खाई में गिरने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। 45 वर्षीय इंद्रा देवी पत्नी रणदीप सिंह बुधवार सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परिजनों ने तुरंत उन्हें संगड़ाह अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ और संबंधित पटवारी पूर्णानंद शर्मा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक महिला के बेटे रोहित को ₹25,000 की तत्काल राहत राशि जारी की गई है।

पंचायत प्रधान करतार सिंह ने दलित और गरीब परिवार के आश्रितों को सहायता प्रदान करने के लिए उपमंडल संगड़ाह और जिला सिरमौर प्रशासन का धन्यवाद किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर