सरकार बात ज्यादा करती है और कम करती है काम : राकेश टिकैत

गुरुवार को पूर्व विधायक के आवास पर आयोजित कार्यक्रम शामिल होने पहुंचे भाकियू टिकैत के राष्ट्रीय प्रवक्ता

हाथरस, 20 नवंबर (हि.स.)। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गुरुवार को सादाबाद पहुंचे। उन्होंने पूर्व विधायक प्रताप चौधरी के आवास पर आयोजित एक समारोह में भाग लिया। इस अवसर पर स्थानीय किसानों और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में क्षेत्र के कई गांवों से बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

समारोह को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने किसानों की समस्याओं और मौजूदा कृषि नीतियों को लेकर सरकार पर कड़ा हमला बोला। टिकैत ने कहा कि सरकार बात ज्यादा करती है और काम कम करती है। उन्होंने दावा किया कि किसानों को उनकी फसल का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) नहीं मिल पा रहा है, जिसके कारण वे आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

टिकैत ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा किसानों से किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसानों के मुद्दों पर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया, तो किसान संगठन बड़ा आंदोलन शुरू करने को मजबूर होंगे। उन्होंने एमएसपी को कानूनी दर्जा देने, बिजली बिलों में राहत, गन्ना मूल्य भुगतान में पारदर्शिता और ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि संसाधनों की उपलब्धता बढ़ाने की मांग दोहराई।

कार्यक्रम में मौजूद किसानों ने टिकैत के समक्ष क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था की कमी, खाद-बीज की बढ़ती कीमतें और मूसलाधार बारिश से खराब हुई फसलों के नुकसान जैसी समस्याएँ भी रखीं। इस दौरान टिकैत ने किसानों से एकजुट रहने और लोकतांत्रिक तरीके से अपनी आवाज उठाने का आह्वान किया। पूर्व विधायक प्रताप चौधरी ने भी किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को संबंधित अधिकारियों और सरकार तक पहुंचाया जाएगा। यह समारोह शांतिपूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें किसानों ने टिकैत के नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए जल्द समाधान की उम्मीद जताई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर