सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ एसएसपी ने दिलाई एकता की शपथ
- Admin Admin
- Oct 31, 2025
हल्द्वानी, 31 अक्टूबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर हल्द्वानी में पुलिस विभाग की ओर से ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं, पुलिस कर्मियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लेकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई और कहा कि सरदार पटेल ने जिस एकजुट भारत का सपना देखा था, उस भावना को हर नागरिक को आगे बढ़ाना चाहिए।
एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने कहा, “देश को आज एकता की पहले से ज्यादा जरूरत है। यहां 140 करोड़ लोग विभिन्न जाति, धर्म और संप्रदाय से हैं, जो एक साथ रहकर देश को मजबूत बना रहे हैं। इसी भावना को सुदृढ़ करने के लिए जिले के सभी थानों में भी रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया है।हल्द्वानी में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान उत्साह और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। बच्चे और जवान एक स्वर में “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के नारों के साथ दौड़े।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता



