इटानगर, 5 सितंबर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले के सरकारी बाज़ार मिडिल स्कूल ने अपनी 50 साल की यात्रा पूरी करते हुए आज स्वर्ण जयंती मनाई। स्कूल की स्थापना सितंबर 1975 में हुई थी।
मुख्य अतिथि तानिया सोकी और स्थानीय विधायक दापोरिजो ने कहा कि स्कूल ने अपनी 50वीं वर्षगांठ मनाई है। अपनी लंबी यात्रा के दौरान इस संस्थान ने कई टेक्नोक्रेट, नौकरशाह और राजनेता दिए हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि अब समय आ गया है कि खोया हुआ गौरव वापस पाया जाए।
इसके अलावा, उन्होंने आग्रह किया कि स्कूल को और अधिक प्रयास करने और आधुनिक शिक्षण दिशानिर्देशों और मानदंडों का पालन करते हुए आधुनिक शिक्षा की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की आवश्यकता है। वर्तमान सरकार शिक्षा क्षेत्र के प्रति समर्पित है और पूरा ध्यान दे रही है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान परिदृश्य की मांग के अनुसार स्कूल के बुनियादी ढांचे को पुनर्गठित करने की आवश्यकता है।
जिला उपायुक्त टासो गैम्बो ने सम्मान अतिथि के रूप में भाग लिया और स्कूल के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे अपने कर्तव्यों का ईमानदारी और समर्पण के साथ निर्वहन करें। उन्होंने आने वाले दिनों में स्कूल के शैक्षणिक प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए छात्रों से भी आग्रह किया कि वे समग्र रूप से उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पढ़ाई के प्रति ईमानदार और समर्पित रहें।
समारोह में स्कूल के पूर्व छात्र, डीडीएसई , छात्र समुदाय और शिक्षक आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / तागू निन्गी



