प्रदेश की 11304 ग्राम पंचायतों की स्कूलाें में विज्ञान-वाणिज्य संकाय नहीं

जयपुर, 7 फ़रवरी (हि.स.)। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि गत सरकार के कार्यकाल में खोले गए विद्यालयों में किसी में भी विज्ञान विषय नहीं होने से विद्यार्थी विज्ञान की शिक्षा से वंचित रहे। वर्तमान राज्य सरकार गुणावगुण के आधार पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान संकाय संचालित करने का निर्णय करेगी।

उन्हाेंने बताया कि बताया कि प्रदेश की 11304 ग्राम पंचायतों में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय संचालित नहीं है।

विधायक ललित मीना के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री ने बताया कि प्रदेश की 11304 ग्राम पंचायतों में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में, सभी में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय संचालित नहीं है। ग्रामीण अंचल में 2394 निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान एवं 1189 निजी उच्च माध्यमिक विद्यालयों में वाणिज्य संकाय संचालित है।

प्रदेश के ग्रामीण अंचल में विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के संचालित विद्यालयों का जिलेवार विवरण उन्होंने प्रस्तुत किया। गत पांच वर्षों में ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों में नए स्वीकृत किये गये विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय का सत्रवार एवं जिलेवार विवरण भी उन्होंने पेश किया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में संचालित राजकीय विद्यालयों के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में व्याख्याताओं के रिक्त पदों को भरने के लिए राजस्थाान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के अंतर्गत कुल विज्ञापित 6000 पदों के विरूद्व 5583 प्राध्यापकों के नियुक्ति आदेश जारी किये जा चुके हैं। इनमें से विज्ञान के 419 एवं वाणिज्य् के 130 प्राध्यापक हैं। इसके अतिरिक्त राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2024 के विज्ञापित कुल 2202 पदों में से विज्ञान के 403 एवं वाणिज्य के 340 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित

   

सम्बंधित खबर