सोपोर में आतंकियाें की तलाश में अभियान तीसरे दिन भी जारी
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
बारामूला, 21 जनवरी (हि.स.)। बारामूला जिले के सोपोर इलाके में आतंकियाें की तलाश में अभियान मंगलवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को कुछ देर हुई मुठभेड़ में आतंकियों द्वारा की गई भारी गोलीबारी में एक सैनिक बलिदान हो गया था।
अधिकारियों ने यहां बताया कि आतंकवादियों का पता लगाने के लिए जालोरा गुज्जरपति इलाके में तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने कहा कि इलाका ऊबड़-खाबड़ है जिससे अभियान मुश्किल हो रहा है। रविवार को सुरक्षाबलों ने इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने का पता लगने के बाद अभियान चलाया था और इस दौरान ठिकाने के भीतर से गोलीबारी की आवाज सुनी गई।
सोमवार को आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में एक सैनिक बलिदान हो गया। बलिदान हुए सैनिक की ड्रोन फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसके बाद पुलिस ने लोगों से ऐसे वीडियो साझा न करने का आग्रह करते हुए एक सलाह जारी की है।
सोपोर पुलिस ने मंगलवार को कहा कि कुछ लोग गुज्जरपति सोपोर अभियान के बारे में संवेदनशील जानकारी को बिना सोचे-समझे प्रसारित और साझा कर रहे हैं। उन्होंने नागरिकों से इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकतों से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से राज्य की सुरक्षा को खतरा है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह