चुनाव आयोग ने शिंदे समूह के विधायक को भेजा आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस

मुंबई, 19 अक्टूबर (हि.स.)। चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समूह की शिवसेना के विधायक संतोष बांगर को आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस भेजा है और इसका जवाब तत्काल देने को कहा है। इससे संतोष बांगर की मुश्किलें बढ़ गई है।

जानकारी के अनुसार संतोष बांगर ने शुक्रवार को कलामनुरी में आयोजित एक कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि मतदाताओं को लाने के लिए फोन पे से पैसे भेजें और मतदाताओं को मतदान के लिए लाएं। संतोष बांगर के इस वक्तव्य के विरुद्ध शिवसेना यूबीटी के नेता अजीत मागर ने चुनाव आयोग को पत्र लिख कर कहा था कि बांगर ने मतदाताओं को पैसे का लालच दिया है। इसलिए बांगर के विरुद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की कार्रवाई की जाए। अजीत मागर की इसी मांग के आधार पर चुनाव आयोग की टीम ने विधायक संतोष बांगर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस भेजा है और जल्द जवाब देने का आदेश दिया है। अगर संतोष बांगर जल्द स्पष्टीकरण नहीं देते हैं तो चुनाव आयोग मतदाताओं को पैसे का लालच देने के आरोप के तहत विधायक बांगर के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

-----------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर