शिवसेना यूबीटी महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा पेश करेगी: संजय राऊत
- Admin Admin
- Mar 01, 2025

मुंबई, 1 मार्च (हि.स.)। शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत ने कहा कि उनकी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए अपना दावा पेश करेगी। उन्होंने कहा कि यह दावा महाराष्ट्र विधानमंडल के बजट सत्र के पहले ही दिन विधानसभा में पेश किया जाएगा। संजय राऊत के इस दावे पर महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल राकांपा (एसपी) और कांग्रेस पार्टी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राऊत ने शनिवार को मीडिया को बताया कि मातोश्री बंगले पर शिवसेना यूबीटी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई थी। इस बैठक में तय किया गया है कि उनकी पार्टी की ओर से विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष पद पर दावा पेश किया जाएगा। राऊत ने कहा कि इस पद के लिए विधानसभा के कुल संख्या का 10 फीसदी सीट मिलना आवश्यक है, लेकिन इससे पहले कई बार विपक्षी दलों को यह संख्याबल न रहते हुए भी नेता प्रतिपक्ष का पद दिया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र विधानसभा में कुल विधायकों की संख्या 288 है। इनमें महाविकास आघाड़ी के कुल विधायक 46 हैं। इनमें महाविकास आघाड़ी के सहयोगी दल शिवसेना यूबीटी के 20 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के 16 और एनसीपी के 10 विधायक हैं, जबकि नियमों के तहत किसी भी पार्टी के पास 29 विधायक होने पर ही विधानसभा का नेता प्रतिपक्ष दिया जा सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव