नाहन के कई क्षेत्रों में 12 अप्रैल को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

नाहन, 11 अप्रैल (हि.स.)। सिरमौर जिला में विद्युत उपमंडल नाहन-1 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में 12 अप्रैल, शनिवार को आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत मंडल नाहन ने दी।

उन्होंने बताया कि डीआईसी कार्यालय, न्यू ईरा पब्लिक स्कूल के आसपास का क्षेत्र, कालीस्तान तालाब, एसएफडीए हॉल, गर्ल्स हॉस्टल, जीए कॉलोनी के निकट स्थित उदय विहार कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

अधिकारियों के अनुसार यह शटडाउन मौसम की स्थिति अनुकूल रहने पर ही लागू किया जाएगा। उन्होंने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए असुविधा के लिए अग्रिम खेद जताया है। साथ ही लोगों को सलाह दी है कि वे निर्धारित समय के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित रहने को ध्यान में रखते हुए आवश्यक तैयारियां कर लें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर