झुंझुनू नगर परिषद में छह गांव शामिल

झुंझुनू, 27 दिसंबर (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव से पहले नगर निकाय, नगर परिषद और नगर पालिका के परिसीमन का काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में छह गांवों को झुंझुनू नगरपरिषद की पेराफेरी में सम्मलित किया गया है। इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक एवं विशिष्ट सचिव कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को आदेश जारी किए हैं। जिसमें झुंझुनू शहर से सटे ग्राम सीतसर, खंगा का बास, वारिसपुरा, दीपलवास, भूरीवास और बाडलवास का परिसीमन करते हुए झुंझुनू नगरपरिषद में शामिल किया गया है। इन गांव की कुल जनसंख्या 4013 है। फिलहाल झुंझुनू नगरपरिषद में 60 वार्ड हैं। वार्डों की संख्या नहीं बढ़ाई जाएगी। इन गांवाें को इन वार्डों में ही सम्मिलित किया जायेगा। इन गांव को नगर परिषद में सम्मिलित करने से वार्डों की पूरी तरह से तस्वीर बदल जाएगी।

गौरतलब है कि नगर निकाय चुनाव से पहले सरकार परिसीमन कर रही है। जिस निकाय क्षेत्र की जनसंख्या 15 हजार से कम है, वहां 20 वार्ड बनाए जाएंगे। इसी तरह जिन निकायों में 15 से 25 हजार तक की जनसंख्या है, वहां 25 वार्ड बनाए जाएंगे, जबकि 25 हजार से ज्यादा और 40 हजार तक की आबादी वाली निकायों में 35 वार्ड होंगे। इसी तरह 40 से 60 हजार तक की जनसंख्या वाली निकायों में 40 वार्ड, 60 से 80 हजार तक की जनसंख्या वाली निकायों में 45 वार्ड, 80 हजार से एक लाख जनसंख्या वाली निकायों में 55 वार्ड बनाए जाएंगे। एक से दो लाख तक की जनसंख्या वाली निकायों में 60 वार्ड, 2 से 3.50 लाख तक की जनसंख्या वाली निकायों में 65 वार्ड, 3.50 से 5 लाख तक की जनसंख्या वाली निकायों में 70 वार्ड बनाए जाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

   

सम्बंधित खबर