एसएमएस के माध्यम से मिलेगी किसानों को गन्ने की पर्ची
- Admin Admin
- Nov 21, 2024
जिला गन्ना अधिकारी ने बताया गन्ने की पर्ची अभी तक किसानों के घर-घर भेजी जाती थी या किसान स्वयं लेते थे
मुरादाबाद, 21 नवम्बर (हि.स.)। वर्तमान गन्ना पेराई सत्र में किसानों को गन्ने की पर्ची एसएमएस के माध्यम से किसान के पंजीकृत मोबाइल पर मिलेगी। इसके लिए किसान अपने पंजीकृत मोबाइल को चालू रखें और मोबाइल पर डीएनडी सर्विस एक्टिवेट न करें वरना गन्ना पर्ची का मैसेज नहीं पहुंच पाएगा।
जिला गन्ना अधिकारी रामकिशन ने गुरुवार को बताया कि पेराई के लिए दिए जाने वाले गन्ने की पर्ची अभी तक किसानों के घर-घर भेजी जाती थी या किसान स्वयं लेते थे। लेकिन मुख्यालय ने गन्ना पर्ची मोबाइल पर देने का निर्णय लिया है किसानों को एसएमएस के माध्यम से गन्ना पर्ची मिलेगी। जिला गन्ना अधिकारी ने आगे बताया कि इसके लिए किसानों को अपना पंजीकृत मोबाइल चालू रखना होगा और मैसेज के इनबॉक्स में स्पेस भी रखना होगा। उन्होंने कहा कि किसान मोबाइल पर अत्यधिक मैसेज आने के कारण डीएनडी सर्विस एक्टिवेट न करें यदि मोबाइल में डीएनडी सर्विस एक्टिवेट होगी तो गन्ना पर्ची का मैसेज उन तक नहीं पहुंच पाएगा। यदि किसी का मोबाइल नंबर चेंज हो गया है तो वह गन्ना समिति कार्यालय में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करा लें।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल