सोलापुर में तीन वाहनों की टक्कर में तीन लोगों की मौत, 15 घायल

मुंबई, 10 फरवरी (हि.स.)। सोलापुर जिले में पुणे-सोलापुर हाईवे पर कालेगांव के पास सोमवार को एक कंटेनर, बाइक और मिनी बस की टक्कर में 3 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल है। इस घटना की जानकारी मिलते ही सोलापुर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। घटना की छानबीन सोलापुर पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार पुणे-सोलापुर हाईवे पर कोलेगांव के पास एक कंटेनर चालक का नियंत्रण बिगड़ जाने से कंटेनर एक बाइक से टकरा गया। इस दौरान पंढरपुर जा रही मिनी बस भी कंटेनर से टकरा कर पलट गई। इस घटना में बाइक सवार दयानंद भोसले, मिनी बस चालक लक्ष्मण चव्हाण और एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मिनी बस में सफर कर रहे 15 यात्री घायल हो गए। सोलापुर पुलिस ने इस दुर्घटना के बाद शिकायत के आधार पर कंटेनर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर