नई दिल्ली, 24 नवंबर (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले के गोविंदपुरी में तैनात सिपाही किरण पाल सिंह की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तीसरे आरोपित को मुठभेड़ में ढेर किया। यह घटना रविवार सुबह संगम विहार इलाके में हुई, जहां दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपित राघव उर्फ रॉकी को घेरा। इस बीच राघव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल राघव को अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि शनिवार देर रात जब किरण पाल पेट्रोलिंग में थे, तब तीन बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपितों ने किरणपाल पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे किरणपाल की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने आरोपित दीपक को क्राइम ब्रांच ने मुठभेड़ के बाद दबोचा। जबकि कृष को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया। इस मामले में तीसरे आरोपित राघव की तलाश थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, राघव उर्फ रॉकी के बारे में सूचना मिलने पर संगम विहार में उसे घेरने का प्रयास किया गया। पुलिस ने उसे समर्पण करने लिए कहा लेकिन रॉकी ने समर्पण करने के बजाय फायरिंग कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी