भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए पूर्व रेलवे की खास पहल, चलेंगी दो विशेष ट्रेनें

कोलकाता, 21 जनवरी (हि. स.)। बुधवार से ईडन गार्डन्स में शुरू होने जा रही भारत-इंग्लैंड टी-20 सीरीज के लिए दर्शकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष पहल की है। मैच के दिन यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पूर्व रेलवे ने दो अतिरिक्त 12 डिब्बों वाली ईएमयू विशेष ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंगलवार को पूर्व रेलवे ने एक विशेष प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

दो विशेष ट्रेनों की समय सारिणी

पहली ट्रेन प्रिंसप घाट स्टेशन से बारासात के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार रात 11:50 बजे प्रिंसप घाट से चलेगी और गुरुवार रात 01:00 बजे बारासात पहुंचेगी।

दूसरी ट्रेन बी.बी.डी. बाग स्टेशन से बारुईपुर के लिए चलेगी। यह ट्रेन बी.बी.डी. बाग स्टेशन से बुधवार रात 12:02 बजे रवाना होगी और गुरुवार रात 01:32 बजे बारुईपुर पहुंचेगी।

पूर्व रेलवे ने बताया कि दोनों ट्रेनों को चक्र रेल मार्ग पर हर स्टेशन पर रोका जाएगा, ताकि यात्रियों को अधिकतम सुविधा मिल सके।

यह कदम दर्शकों को मैच समाप्त होने के बाद आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है। रेलवे ने इस सुविधा का लाभ उठाने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर