नववर्ष के प्रथम दिन परकोटा गणेश जी की होगी विशेष पूजा अर्चना

जयपुर, 31 दिसंबर (हि.स.)। चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर पर साल के प्रथम दिन बुधवार काे गणेश जी महाराज को प्रातः काल केसर के जल से स्नान कराया जाएगा। तत्पश्चात गणेश जी महाराज को नवीन चोला धारण कराकर नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी।

महंत प.अमित शर्मा ने बताया फूल बंगले की झांकी सजाकर गणेश जी महाराज को पंच मेवे एवं लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा । नव वर्ष को देखते हुए गणेश जी महाराज के भक्तों की अधिक भीड़ होने के कारण दर्शनों की विशेष व्यवस्था रहेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर