तृतीय श्रेणी के सीधी भर्ती परीक्षा के परिणाम 10 अक्टूबर को होंगे घोषित : सीएम
- Admin Admin
- Oct 09, 2025
गुवाहाटी, 9 अक्टूबर (हि.स.)। असम में दूसरी बार सत्ता संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने राज्य में सरकारी नौकरी देने की घोषणा की थी। इस कड़ी में सरकार अब तक लगभग डेढ़ लाख नौकरी दे चुकी है। अपनी घोषणा के आंकड़ों को पहले ही सरकार पूरा कर चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सरकारी नौकरी के घोषित टार्गेट को अब और आगे बढ़ा दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने गुरूवार काे सोशल मीडिया फेसबुक के जरिए जारी एक सूचना के अनुसार बताया कि असम सीधी भर्ती परीक्षा (एडीआरई) के तहत तृतीय श्रेणी के परिणाम 10 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे घोषित किये जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सभी परीक्षार्थियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय



