जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत अध्यक्ष द्वारा चेयरमैन के पैनल के बारे में घोषणा के साथ हुई
- Admin Admin
- Nov 05, 2024
श्रीनगर, 05 नवंबर (हि.स.)। दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर विधानसभा सत्र की शुरुआत अध्यक्ष द्वारा चेयरमैन के पैनल के बारे में घोषणा के साथ हुई। इस दिन का मुख्य उद्देश्य कई प्रमुख नेताओं की स्मृति को श्रद्धांजलि देना और उनका सम्मान करना है जिनका निधन हो चुका है।
अध्यक्ष ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी जैसे नेताओं को श्रद्धांजलि दी।
सत्र के दौरान विधानसभा जम्मू-कश्मीर के पूर्व केंद्रीय मंत्रियों, विधानसभा सदस्यों (एमएलए) और विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) की विरासत का भी सम्मान करेगी। विधानसभा क्षेत्र के कई सम्मानित नेताओं को श्रद्धांजलि देगी जिनमें चमन लाल गुप्ता, अब्दुल रशीद डार, मदन लाल शर्मा, मोहम्मद शरीफ नियाज, सैयद मुश्ताक अहमद बुखारी, रणधीर सिंह और गोविंद राम शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के लोगों के लिए उनकी वर्षों की सेवा और समर्पण को कृतज्ञता के साथ पहचाना जाएगा।
मंत्रियों के अलावा विधानसभा पूर्व विधायकों और संविधान सभा के सदस्यों को भी याद करेगी जिनमें देवेंद्र सिंह राणा, कृष्ण देव सेठी, हाजी अब्दुल अजीज पार्रे, मोहम्मद यासीन शाह, रछपाल सिंह, सैयद अली शाह गिलानी, मोहम्मद शफी खान और अब्दुल गनी नसीम शामिल हैं।
इस श्रद्धांजलि का उद्देश्य इन नेताओं की विरासत का जश्न मनाना और जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक स्तर पर उनके प्रभाव को स्वीकार करना है।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह