जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में दो कुख्यात ड्रग तस्करों की आवासीय संपत्तियां कुर्क कीं

जम्मू, 30 नवंबर (हि.स.)।

ड्रग की समस्या के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में दो कुख्यात ड्रग तस्करों की लगभग 45 लाख मूल्य की दो आवासीय संपत्तियां कुर्क की हैं। चरार-ए-शरीफ के बोनहार्ड चरवानी गाँव में खुर्शीद अहमद गनी पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला गनी का एक दो मंजिला आवासीय मकान कुर्क किया गया है।

खुर्शीद अहमद गनी, जो चरार-ए-शरीफ पुलिस स्टेशन में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/15-20 के तहत दर्ज एफआईआर संख्या 100/2024 में शामिल है को भी कुर्क किया गया है। इसी प्रकार चरार-ए-शरीफ के नौहर सरफखुद गाँव में मेहराज अहमद शाह पुत्र गुलाम हसन शाह का एक और दो मंजिला आवासीय मकान भी कुर्क किया गया है। मेहराज अहमद शाह इसी थाने में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 8/20 के तहत एफआईआर संख्या 08/2021 में शामिल है।

जांच से पता चला है कि दोनों आरोपियों ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से कमाए पैसों से ये संपत्तियां अर्जित की थीं। सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने और ठोस सबूतों के आधार पर एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68-एफ के तहत संपत्तियों को जब्त कर लिया गया।

जम्मू-कश्मीर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी के प्रति अपनी दृढ़ प्रतिबद्धता और शून्य-सहिष्णुता की नीति दोहराती है और जनता से आग्रह करती है कि वे एक सुरक्षित, नशा मुक्त समाज के निर्माण में मदद के लिए मादक पदार्थों की तस्करी से संबंधित कोई भी जानकारी साझा करें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA

   

सम्बंधित खबर