कटी पतंग पकड़ने की कोशिश में स्कूली बच्चे की नाले में गिरने से मौत

मुंबई, 10 जनवरी (हि.स.)। छत्रपति संभाजीनगर के बालापुर क्षेत्र में शुक्रवार को कटी पतंग पकड़े की कोशिश में 14 वर्षीय स्कूली बच्चे की नाले में गिरने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार बालापुर में आज दोपहर में पवन शांतिकुमाल राठौड नामक 14 वर्षीय लड़का स्कूल से घर जा रहा था। अचानक बच्चे ने कटी पतंग देखा और उसके पीछे भागने लगा। पतंग पकड़ने की कोशिश में बच्चे ने ध्यान नहीं दिया और सड़क के किनारे नाले में गिर गया। स्थानीय नागरिक तत्काल मौके पर पहुंचे और बच्चे को नाले से निकालकर नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

इसी तरह गुरुवार को शाम को नासिक के वडाल नाका इलाके में मुशरान सैयद नामक एक बाइक सवार काम से घर लौट रहा था, उसी समय पतंग के धागे से उसके गले में गहरा जख्म हो गया। उसे तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है और उसका इलाज जारी है। पुलिस उपायुक्त अकबर पठान ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस प्रशासन ने पतंग के लिए धारदार नायलोन के धागे की बिक्री, भंडारण और उपयोग पर प्रतिबंध लगाया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर