सुदीप गुड़िया ने सदन में उठाया तोरपा और बानो में आईटीआई पढ़ाई का मामला

खूंटी, 20 मार्च (हि.स.)। तोरपा के झामुमो विधायक सुदीप गुड़िया ने गुरुवार को विधानसभा में तोरपा विधानसभा क्षेत्र के तोरपा और बानो प्रखंड में आईटीआई की पढ़ाई शुरू करने की मांग सदन के माध्यम से की।

विधानसभा में शून्यकाल के दौरान विधायक ने मामला उठाते हुए कहा कि तोरपा तोरपा प्रखंड के चन्द्रपुर (डोड़मा) और बानो प्रखंड के समडेगा में आईटीआई भवन बनकर तैयार है, लेकिन अभी तक वहां पढ़ाई शुरू नहीं की गई है। इसके कारण क्षेत्र के छात्र प्रशिक्षण लेने के लिए दूर-दराज के केन्द्रों में जाने के लिए बाध्य हैं। उन्होंने कहा, मैं सदन के माध्यम से मांग करता हूं कि दोनों केन्द्रों में यथाशीघ्र पढ़ाई शुरू की जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा

   

सम्बंधित खबर