पुलिस अधीक्षक वार्ष्णेय ने किया पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

धमतरी, 27 फ़रवरी (हि.स.)। जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण करने 27 फरवरी को जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय पहुंचे। जहां उन्होंने केस डायरी, दूसरे जिले से आने वाले शव पीएम को लेकर जानकारी ली।
गुरुवार को सिटी कोतवाली थाना धमतरी अंतर्गत जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण करने जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चंद्रा, कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मरई पहुंचे। इस दौरान पुलिस अधीक्षक वार्ष्णेय ने सहायता केंद्र प्रभारी पनागर से मर्ग कायम कैसे करते हैं। दूसरे जिले के शव पंचनामा कार्यवाही कैसे करते है। सहायता केंद्र में कार्यरत स्टाफ की जानकारी ली। इसके साथ ही सहायता केंद्र में किसी प्रकार की कमी को लेकर भी चर्चा की।।
उल्लेखनीय है कि, धमतरी जिला अस्पताल में धमतरी सहित आसपास के गांव के साथ ही समीपवर्ती जिला बालोद व कांकेर से भी मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं। मरीज व उनके स्वजनों द्वारा समय-समय पर समय पर कार्य नहीं होने की शिकायत मिलती रहती हैं। कार्य में पारदर्शिता बरतने व पुलिस सहायता केंद्र के कर्मचारियों को चार्ज करने के उद्देश्य से गुरुवार जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस सहायता केंद्र का निरीक्षण करने जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय व अन्य अधिकारी पहुंचे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा