पवित्र गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा दिलाने की मांग का समर्थन करने पहुंचे प्रांत गौ सेवा संयोजक पंडित विजय रैना
- Admin Admin
- Nov 11, 2024
जम्मू, 11 नवंबर (हि.स.)। मूवमेंट कल्कि का प्रदर्शन पिछले 22 दिनों से दिन-रात लगातार जारी है। इसी क्रम में आज प्रांत गौ सेवा संयोजक पंडित विजय रैना जी अपने साथियों, रियासी के गौ सेवा संयोजक गोकुल और दीपक शर्मा के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और आंदोलन का समर्थन किया। पंडित रैना ने आंदोलन और इसके मिशन के प्रति अपनी एकजुटता व्यक्त की जिसका उद्देश्य पवित्र गौ माता को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करना है।
मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने पंडित रैना को अपनी प्रमुख मांगों का ज्ञापन सौंपा जिसमें विशेष रूप से गौ माता को ‘राष्ट्रीय माता’ का दर्जा देने की मांग की गई है। पंडित रैना ने गौ माता की रक्षा और सम्मान के लिए मूवमेंट कल्कि के समर्पित प्रयासों की सराहना की और इसे भारतीय संस्कृति में मातृत्व और पवित्रता के प्रतीक के रूप में मान्यता देने की आवश्यकता पर जोर दिया।
इस अवसर पर पंडित रैना ने इस पवित्र उद्देश्य में अपना दृढ़ समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि गौ माता की रक्षा हेतु कठोर कानून बनाने और जन जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने मूवमेंट कल्कि के साथ इस अभियान में खड़े रहने का संकल्प भी दोहराया।
इस मौके पर मूवमेंट कल्कि के संस्थापक दीपक सिंह, ठाकुर अर्जुन सिंह, रोहित बजरंगी, एडवोकेट सोमेश्वर कोली, सनी कफाई, पवन नारंग, और सुरेश कुमार सहित कई अन्य प्रमुख सदस्य उपस्थित थे। मूवमेंट कल्कि के सदस्यों ने पंडित रैना के इस समर्थन का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि वे अपनी मांगों को पूरा करने के लिए आंदोलन को जारी रखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा