नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने आसनसोल के डामरा में परिवर्तन संकल्प सभा आयोजित किया
- Admin Admin
- Dec 16, 2025
आसनसोल, 16 दिसंबर (हि. स.)।
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को आसनसोल के डामरा क्षेत्र में दूसरी परिवर्तन संकल्प सभा को संबोधित किया। डामरा इलाके में आयोजित इस सभा में भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मौजूदगी देखने को मिली।
सभा में शुभेंदु अधिकारी के साथ पूर्व विधायक जितेंद्र तिवारी, कुल्टी विधायक डॉ. अजय पोद्दार, आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, भाजपा प्रदेश कमेटी सदस्य कृष्णेंदु मुखर्जी सहित कई वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुये शुभेंदु अधिकारी ने राज्य में सक्रिय कोयला और बालू माफियाओं पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि बंगाल में परिवर्तन लाने के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होकर मतदान करना होगा। उन्होंने दावा किया कि अगर हिंदू समाज एकजुट होकर वोट करे तो भाजपा को सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता।
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि चार महीने बाद सभी नाइंसाफियों का हिसाब होगा। 2026 में बंगाल में परिवर्तन तय है. कोलकाता में आयोजित मेसी कार्यक्रम को लेकर शुभेंदु अधिकारी ने इसे बड़ी धांधली करार दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल नेताओं ने 350 करोड़ रुपये का घोटाला किया। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल नेता अरुप चक्रवर्ती और सुजीत बसु ने 22 हजार रुपए टिकट खरीदे थे। जिन्हें पार्टी नेताओं और उनके करीबी लोगों में बांटा गया, जबकि कुछ टिकट बेचे भी गये। उन्होंने कहा कि हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली में मेसी के कार्यक्रम भव्य तरीके से हुए, लेकिन कोलकाता में ऐसा नहीं हो पाया। क्योंकि वहां ममता बनर्जी और अरुप विश्वास नहीं थे।
अधिकारी ने आरजी कर और दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की घटनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि महिलाओं और लड़कियों पर अत्याचार के कारण बंगाल की छवि देशभर में खराब हो चुकी है. उन्होंने दावा किया कि ओडिशा से आई एक छात्रा के पिता ने कहा है कि वे अब अपनी बेटी को बंगाल में नहीं रखना चाहते, क्योंकि बंगाल लड़कियों के लिए सुरक्षित नहीं है ।
उन्होंने पश्चिम बर्दवान जिले के कई तृणमूल नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेता पहले सामान्य जीवन जीते थे। सत्ता में आने के बाद आज आलीशान जीवन जी रहे हैं। उन्होंने पांडवेश्वर विधायक, बाराबनी विधायक, पंचायत सभापति और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष विश्वकर्मा



