केन्द्र एवं प्रदेश सरकार गरीबों के कल्याण व उत्थान के लिये संकल्पित : स्वतंत्र देव सिंह
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

-प्रभारी मंत्री ने पात्र 10 लाभार्थियों को सब्सिडी का प्रतीकात्मक चेक व गंगा जल प्रदान किया
-मुख्यमंत्री की लोकभवन में आयोजित प्रधानमंत्री उज्ज्वला से आच्छादित लाभार्थियों के निःशुल्क सब्सिडी वितरण का लाइव प्रसारण
प्रयागराज, 12 मार्च (हि.स.)। लखनऊ, लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में आयोजित प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अन्तर्गत आच्छादित लाभार्थियों के होली के शुभ अवसर पर निःशुल्क गैस सिलेण्डर रिफिल सब्सिडी कार्यक्रम का जिला पंचायत सभागार प्रयागराज में सजीव प्रसारण किया गया। प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने 10 पात्र लाभार्थियों को निःशुल्क गैस सिलेण्डर सब्सिडी का डेमो चेक एवं गंगा जल प्रदान किया।
मुख्यमंत्री द्वारा उप्र के उज्ज्वला योजना के तहत 1 करोड 86 लाख पात्र परिवारों के लिये होली के शुभ अवसर पर मुफ्त सिलिंडर रिफिल हेतु 1890 करोड सब्सिडी की धनराशि का अन्तरण किया गया। जिसमें प्रयागराज के 5.84 लाख परिवार भी शामिल हैं।
जिला पंचायत सभागार में लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की डबल इंजन सरकार गरीबों के कल्याण एवं उत्थान के लिए कृत संकल्पित है। इस योजना से करोड़ों महिलाओं के जीवन में खुशहाली आयी है। उन्होंने कहा कि यह योजना सिर्फ एक योजना ही नहीं बल्कि महिलाओं के आत्मसम्मान व सशक्तिकरण का प्रतीक है। यह योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करने के साथ उन्हें स्वस्थ व आत्मनिर्भर बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरों पर खुशी लाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा 01 मई, 2016 को शुरू की गई योजना है। इसके अन्तर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन दिये जा रहे हैं। प्रयागराज में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत कुल 5,84,421 गैस कनेक्शन निर्गत हैं। योजना के लाभार्थियों को क्रमशः 2 निःशुल्क एलपीजी सिलेण्डर रिफिल दीपावली एवं होली पर्व पर प्रदान किया जाता है। बैंक खातें में रिफिल की धनराशि रूपये 856 शासन द्वारा सब्सिडी के रूप में अंतरित की जायेगी। जिसमें से केन्द्र सरकार द्वारा 348.55 रूपये तथा राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी अंतरण की धनराशि 507.45 रूपये होगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से आच्छादित लाभार्थी गैस एजेंसी से सम्पर्क करके जानकारी कर सकते हैं कि उनका आधार प्रमाणीकरण हुआ है अथवा नहीं है। यदि नहीं हुआ है, तो सम्बन्धित गैस एजेंसी पर ई-केवाईसी के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। जिन लाभार्थियों का आधार उनके बैंक खातों में लिंक नहीं है, वे बैंक से सम्पर्क कर अपना आधार खाते से लिंक (एनपीसीआई) कराकर निःशुल्क सिलेण्डर रिफिल योजना का लाभ ले सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० बीके सिंह, महापौर गणेश केसरवानी, विधायकगण, विधान परिषद सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने मंत्री व जनप्रतिनिधियों का स्वागत एवं मुख्य विकास अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र