तालाब में डूबने से चार बच्चों की मौत

पलामू, 15 अप्रैल (हि.स.)।पलामू प्रमंडल अंतर्गत गढ़वा जिले में मंगलवार को एक फिर बड़ी दुर्घटना हो गयी। सदर थाना क्षेत्र के उड़सुगी में तालाब में नहाने गए आठ बच्चों में से चार बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की है। पुलिस ने सभी बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकलवाकर सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है।

जानकारी के अनुसार उड़सुगी में चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए गांव के आठ बच्चे पास के एक गड्ढानुमा तालाब में नहाने गए थे। किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से खोदे गए गहरे गड्ढे में पानी भरा हुआ था। उसी में नहाने के दौरान चारों बच्चे डूब गए।

मृतकों में तीसरी कक्षा का छात्र लक्की कुमार (8), पांचवीं कक्षा का छात्र अक्षय कुमार (12), छठी कक्षा का छात्र हरिओम चंद्रवंशी (13) और नौवीं क्लास का छात्र नारायण चंद्रवंशी (16) शामिल है। हरिओम और नारायण चंद्रवंशी दोनों सगे भाई थे। वो बाबूलाल चंद्रवंशी के बेटे थे। बाबूलाल की शादी के 15 साल बाद काफी मन्नत के बाद दोनों बच्चों का जन्म हुआ था। वहीं, लक्की कुमार और अक्षय कुमार, बाबूलाल के भाई के नाती थे।

घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। माता-पिता ग्रामीण सभी बदहवास होकर दौड़ पड़े। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से चारों शवों को बाहर निकाला और सदर अस्पताल भेजा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

परिजनों ने कहा कि गांव में किसी के जरिये वन विभाग की जमीन पर दो से तीन सौ फीट गड्ढा खोद कर ऐसे ही छोड़ दिया है, जिसमें जमा पानी में बच्चे नहाने गए थे और मौत हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार

   

सम्बंधित खबर