आईटीसी घोटाले में तीन सहायक आयुक्त निलंबित

लखनऊ, 30 सितंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य कर विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 21 करोड़ के आईटीसी घोटाले में तीन सहायक आयुक्त को निलंबित कर दिया है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है, उनमें हापुड़ में तैनात तत्कालीन सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार, अभय पटेल और गोरखपुर के सहायक आयुक्त अजय कुमार का नाम शामिल हैं।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, इन अधिकारियों पर मिलीभगत और लापरवाही से करीब 19.5 करोड़ रुपये की बोगस फर्म संचालित हो रही थी। इनफॉरमोन गलत तरीके से आईटीसी का लाभ उठाया है। इससे विभाग को करोड़ों का नुकसान हुआ है। जांच में लापरवाही पाए जाने पर इन अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह

   

सम्बंधित खबर