प्रयागराज: ट्रक व ट्रेलर की आमने—सामने हुई भिड़न्त में ट्रक चालक की मौत
- Admin Admin
- May 11, 2025

प्रयागराज, 11 मई (हि.स.)। बारा थाना क्षेत्र में सेहुणा गांव के समीप रविवार को ट्रक व ट्रेलर की टक्कर से ट्रक चालक की मौत हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव काे कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चंद्र ने बताया कि हादसे में घूरपुर थाना क्षेत्र के बादलगंज गांव निवासी उमेश कुमार उर्फ लल्लू 58 वर्ष पुत्र स्वर्गीय राम कृपाल की मौत हुई है। जबकि हादसे के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि उमेश कुमार उर्फ लल्लू ट्रक की ड्राइवरी करके पत्नी रीता देवी और तीन बच्चों का भरण—पोषण करता था। वह शनिवार रात सड़वा स्थित कारखाने से सीमेंट लोड करने गया था। जहां से वापस लौटते समय रास्ते में बारा थाना क्षेत्र के सेहुणा गांव के पास सामने से आ रहा ट्रेलर अचानक ट्रक से आकर भिड़ गया। हादसे में उमेश कुमार उर्फ लल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार को खबर दी और शव का पंचनामा करके विधिक कार्रवाई की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल