तकनीकी विविः खेल, बैकवर्ड सहित अन्य श्रेणी प्रमाण पत्रों की होगी जांच
- Admin Admin
- Jul 03, 2025
हमीरपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर ने बी फार्मेसी, बीटेक सहित अन्य स्नातक व स्नातकोत्तर विषयों में विभिन्न श्रेणी के माध्यम से प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांच प्रक्रिया करने का शेड्यूल जारी किया है। बी फार्मेसी, बीएचएमसीटी व बीएससी एचएमसीटी में एक्स सर्विसमैन, डिफेंस, फ्रीडम फाइटर सहित अन्य, स्पोर्ट्स और बैकवर्ड एरिया के कोर्ट के तहत काउंसलिंग के लिए आवेदन किया है, उन्हें आठ जुलाई को उपरोक्त श्रेणी के दस्तावेजों की जांच तकनीकी विवि परिसर हमीरपुर में करवानी होगी।
इसके अलावा बीटेक के उपरोक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को नौ जुलाई और बी आर्क, एमटेक, एम फार्मेसी, एमबीए, एमसीए, एमबीए पर्यटन, एमटेक, एमएससी भौतिक व पर्यावरण विज्ञान, योग, फार्म डी और बीटेक व बी फार्मेसी (लेटरल एंट्री) के उपरोक्त श्रेणी के अभ्यर्थियों को 16 जुलाई को संबंधित दस्तावेज के जांच करवानी होगी।
तकनीकी विवि के कुलसचिव कमल देव सिंह कंवर ने कहा कि उपरोक्त तिथि को सुबह दस बजे अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय परिसर पहुंचा होगा। उसके बाद दस्तावेजों की जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



