तकनीकी विविः दूसरे चरण की काउंसलिंग में बी फार्मेसी की 65 सीटें आवंटित
- Admin Admin
- Aug 02, 2025
हमीरपुर, 02 अगस्त (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में शनिवार से बी फार्मेसी (डायरेक्ट एंट्री) की दूसरे चरण की काउंसलिंग शुरू हुई। दूसरे चरण की काउंसलिंग के पहले दिन हिमाचल प्रदेश कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एचपीसीईटी) की मेरिट के आधार पर एससी, एसटी व ओबीसी मुख्य श्रेणी और उप श्रेणी के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग हुई, जिसमें 65 अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की गई। अब चार अगस्त को सामान्य श्रेणी, ऑल इंडिया कोटा, ईडब्ल्यूएस, बेटी है अनमोल आदि श्रेणी के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया है। वहीं, एम फार्मेसी के पहले चरण की काउंसलिंग में 10 सीटें आवंटित की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला



