तकनीकी विवि में भौतिक विभाग की सामग्री विश्लेषण तकनीक पर साप्ताहिक एफडीपी शुरू

हमीरपुर, 17 फ़रवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर और राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर) चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वाधान से सामग्री विश्लेषण तकनीक विषय पर साप्ताहिक एफडीपी (फैक्लटी डॉव्लपमेंट प्रोग्राम) सोमवार को शुरू हुई। सामग्री विश्लेषण तकनीक विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में विशेष भूमिका निभाती है। यह तकनीकें सामग्री के गुण संरक्षण और अन्य विशेषताओं का अध्ययन करने के लिए प्रयोग की जाती है, जिसमें ऑप्टिकल माईक्रोस्कोपी, इलेक्ट्रॉन माईक्रोस्कोपी, स्पेक्ट्रोस्कोपी, मेकैनिकल टेस्टिंग, थर्मोग्राविमेट्रिक आदि शामिल है।

एफडीपी के शुभारंभ कार्यक्रम में एनआईटीटीटीआर के निदेशक प्रो भोला राम गुर्जर ने मुख्यातिथि रहे, जबकि तकनीकी विवि के कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने मुख्य संरक्षक भूमिका निभाई। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के भौतिक विभाग के प्रो महावीर सिंह विशेष अतिथि रहे।

प्रो गुर्जर ने कहा कि हमारे संस्थान का कार्य शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान का है, जिससे राष्ट्र निर्माण में भावी पीढ़ी तैयार हो सके। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में भारतीय ज्ञान परंपरा को बढ़ावा देने पर फोकस है, जिससे 2047 तक भारत एक विकसित राष्ट्र बन सके। वहीं, विशेष अतिथि प्रो महावीर सिंह ने कहा कि वर्तमान दौर में विज्ञान और तकनीक में हो रहे बदलाव के साथ विद्यार्थियों को भी नवाचार की दिशा में प्रयास करना चाहिए, जिससे विद्यार्थियों को सर्वागिन विकास हो सकें।

कुलपति प्रो शशि कुमार धीमान ने कहा कि तकनीकी विवि परिसर में पहली बार इस प्रकार की एफडीपी हो रही है, जिसके लिए भौतिक विभाग के प्राध्यापक और पूरी आयोजन टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इस प्रकार के कार्यक्रमों को और बढ़ावा दिया जाएगा। तकनीकी विवि के अधिष्ठाता शैक्षणिक प्रो जयदेव ने एफडीपी के शुभारंभ कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, स्त्रोत व्यक्तियों और प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।

एफडीपी के संयोजक एवं एनआईटीटीटीआर के प्रो पंकज शर्मा और डॉ जेपी शर्मा ने कहा कि सामग्री विश्लेषण तकनीक विषय पर आधारिक एफडीपी में तकनीकी विवि व संबंधित शिक्षण संस्थानों सहित प्रदेश के अन्य शिक्षण संस्थानों के 30 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। पांच दिवसीय एफडीपी में प्राध्यापकों, शिक्षकों, शोधार्थियों व विद्यार्थियों को सामग्री लक्षण वर्णन तकनीक के बारे विस्तारपूर्वक स्त्रोत व्यक्तियों द्वारा प्रतिदिन विभिन्न सत्रों में जानकारी दी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला

   

सम्बंधित खबर