राजस्थान में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी, कई शहरों में बादल छाए

जयपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। राजस्थान में मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है। रविवार को दिनभर आसमान साफ रहने के बाद देर शाम बीकानेर, जयपुर, जोधपुर और भरतपुर संभाग के कई जिलों में बादल छा गए। इससे पहले टोंक, जयपुर, सीकर, कोटा, उदयपुर, बारां, श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में दिन के तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की गई थी। सोमवार को भी प्रदेश के तापमान में उतार-चढ़ाव बना रहेगा।

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) के प्रभाव से यह बदलाव देखा जा रहा है। हालांकि, मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सोमवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है। 18 से 20 फरवरी के बीच राज्य में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। रविवार देर रात बीकानेर, जोधपुर, चूरू, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली, अजमेर, सीकर और झुंझुनूं के कुछ हिस्सों में बादल घिर आए।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को बाड़मेर में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य में सबसे अधिक रहा। जैसलमेर और जालौर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री, जबकि चित्तौड़गढ़ में 33.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.4 डिग्री और अजमेर में 32.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में अधिकतम तापमान 28.9 डिग्री और न्यूनतम 16.8 डिग्री रहा, जबकि अलवर में अधिकतम 28.2 डिग्री और न्यूनतम 10.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। सीकर और पिलानी में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा, लेकिन न्यूनतम तापमान क्रमशः 11.8 और 11.1 डिग्री दर्ज हुआ। बाड़मेर के अलावा बीकानेर, श्रीगंगानगर, चूरू, फलोदी, नागौर, हनुमानगढ़, बारां और धौलपुर में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री दर्ज किया गया। इनमें हनुमानगढ़ का न्यूनतम तापमान सबसे कम 8.9 डिग्री रहा, जबकि नागौर में न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया।

इसी प्रकार उदयपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 14.5 डिग्री, जबकि कोटा में अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 16.2 डिग्री दर्ज हुआ। सिरोही में अधिकतम 29.6 डिग्री और न्यूनतम 11.9 डिग्री, जबकि करौली में अधिकतम 29.2 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तापमान रहा। राज्य का सबसे ठंडा स्थान माउंट आबू रहा, जहां अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर