किरायेदार का सत्यापन नहीं कराने पर 24 मकान मालिकों का 2.4 लाख का जुर्माना

पौड़ी गढ़वाल, 28 अप्रैल (हि.स.)।पौड़ी जनपद में पुलिस ने बाहरी व्य​क्तियों की पहचान के लिए वृहद स्तर पर सत्यापन अ​भियान चलाया इस दौरान बिना सत्यापन के किरायेदार रखने पर 24 मकान मालिको का पुलिस ने चालान किया। जिन पर करीब 2. 40 लाख रूपये का जुर्माना लगाया।

एसएसपी लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमों द्वारा बाहरी राज्यों, जनपद पौड़ी में आने वाले, निवासरत एवं कार्यरत व्यक्तियों का सत्यापन अ​भियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों, श्रमिकों, किरायेदारों, घरेलू नौकरों, फड़-फेरी, मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों, संदिग्ध रूप से घूम रहे व्यक्तियों की डिटेल खंगाली गई।

एसएसपी ने बताया श्रीनगर में 15, पौड़ी में पांच व सतपुली में चार मकान मालिकों का किरायेदारों का सत्यापन न कराने पर चालान किया गया। बताया कि जिनपर दो लाख 40 हजार रूपये का जुर्माना किया गया। इस सत्यापन अभियान के दौरान 358 किरायेदार, 69 मजदूर एक ठेली वाले का सत्यापन की कार्रवाई की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर