
किश्तवाड़, 11 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू संभाग के किश्तवाड़ जिले में दो दिनों से चल रहे अभियान के दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।
सेना की व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स के माध्यम से बताया कि विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर 09 अप्रैल को छत्रू जंगल किश्तवाड़ में आतंकियों की धर-पकड़ के लिए एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया गया। उसी दिन देर शाम आतंकियों के साथ संपर्क स्थापित किया गया। इस दौरान आतंकवादियों से प्रभावी ढंग से निपटा गया और गोलीबारी शुरू हो गई। उन्होंने कहा कि अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। -----------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह