ठाणे में 18विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए मतगणना प्रक्रिया की तैयारी
- Admin Admin
- Nov 22, 2024
मुंबई, 22 नवंबर ( हि. स.) । विधानसभा आम चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया 20 नवंबर को सुचारू रूप से संपन्न हुई और ठाणे जिला प्रशासन मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह से सजग और तैयार है। ठाणे जिले के 18 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रक्रिया प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में होगी। ठाणे कलेक्टर एवं जिला चुनाव रिटर्निंग अधिकारी अशोक शिंगारे ने बताया कि मतगणना प्रक्रिया प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के चुनाव रिटर्निंग अधिकारी एवं आवश्यक जनशक्ति के मार्गदर्शन में की जाएगी और सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 134 भिवंडी ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की मतगणना फरहान खान हॉल, मिल्लत नगर, ममता अस्पताल के पीछे, पहली मंजिल, भिवंडी में होगी। 135 शाहपुर ए.जे. विधानसभा क्षेत्र की गिनती डॉ. शिवाजीराव जोंधले कॉलेज, आसनगांव, शाहपुर में, 136 भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की गिनती वरहलदेवी मंगमाता भवन हॉल, कामतघर, भिवंडी में, 137 भिवंडी पूर्व विधानसभा क्षेत्र की गिनती श्री संपदा सीताराम नाइक, मंगल भवन, प्रथम तल पर , भादवड, भिवंडी में, 138 कल्याण पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की गिनती मुंबई विश्वविद्यालय उप-केंद्र, ग्राउंड फ्लोर, वसंत वैली रोड, वृन्दावन पैराडाइज, गांधारनगर, खडकपाड़ा, कल्याण पश्चिम, 139 मुरबाड विधानसभा क्षेत्र की गिनती कृषि उत्पादन बाजार समिति गोदाम, मुरबाड, 140 अंबरनाथ विधानसभा क्षेत्र की गिनती महात्मा गांधी विद्यालय और ताई कोलकर जूनियर कॉलेज, के.बी. रोड, अंबरनाथ पी. 141 उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र की वोटों की गिनती नए प्रशासनिक भवन, पवई चौक, हीराघाट, उल्हासनगर 3 में होगी। 142 कल्याण पूर्व विधानसभा क्षेत्र की गिनती महिला उद्योग केंद्र रॉयल रीजेंसी के पीछे, राजाराम जाधव मार्ग, साईनाथ, विट्ठलवाड़ी स्टेशन के सामने, कल्याण 143 डोंबिवली विधानसभा क्षेत्र की गिनती आईईएस चंद्रकांत नारायण पाटकर चैरिटेबल ट्रस्ट के पाटकर विद्यालय, राजाजी रोड, डोंबिवली, पूर्व, कल्याण में, 144 कल्याण ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की गिनती सांवलाराम महाराज म्हात्रे स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, ग्राउंड फ्लोर, केडीएमसी ग्राउंड, डोंबिवली पूर्व में जलतारन तालाब बिल्डिंग, 145 मीरा-भाईंदर विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती ग्राउंड फ्लोर, स्व. प्रमोद महाजन हॉल, चरण 11, गोड्डेओ, भयंदर, पूर्व, 146 ओवला मजीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए वोटों की गिनती, न्यू होराइजन स्कॉलर्स स्कूल, पहली मंजिल, आनंदनगर, कावेसर, घोड़बंदर रोड, ठाणे 147 विधानसभा के लिए वागले इस्टेट में तथा ठाणे विधानसभा क्षेत्र 148 के लिए वोटों की गिनती, न्यू होराइजन एजुकेशन सोसायटी, बिल्डिंग सी, हीरानंदानी एस्टेट, रोडास सोसायटी के पास, कोलशेत ठाणे इसी तरह 149 मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र की गिनती श्री मोलाना अबुल कलाम क्रीड़ा संकुल कौसा, मुंब्रा में, 150 ऐरोली विधानसभा क्षेत्र की गिनती सरस्वती विद्यालय सेक्टर 5 ऐरोली नवी मुंबई में और 151 बेलापुर विधानसभा क्षेत्र की गिनती एग्री कोली सांस्कृतिक भवन, सेक्टर 24 नेरुल में होगी। नवी मुंबई यह मुंबई में आयोजित किया जाएगा।
---------------
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव