नशीले केप्सूल के साथ तीन युवक गिरफ्तार

नाहन, 27 जुलाई (हि.स.)। सिरमौर जिला पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अपने अभियान को तेज करते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। विशेष अन्वेषण इकाई (एसआईयू) नाहन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन युवकों को मोटर साइकिल पर 128 नशीले कैप्सूल के साथ पकड़ा है।

जानकारी के मुताबिक एसआईयू टीम राजबन पोस्ट पर गश्त कर रही थी, तभी सूचना मिली कि तीन व्यक्ति मोटर साइकिल नंबर HP 18C-6138 (नीले रंग की) पर बांगरण चौक पांवटा से सतौन की ओर आ रहे हैं और उनके पास मादक पदार्थ है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए राजबन कांटा पर मोटर साइकिल को रोका और तलाशी ली।

तलाशी के दौरान मोटर साइकिल चला रहे संदीप कुमार निवासी रेणुका और उसके दो साथी देवेंद्र सिंह व तारा चंद, दोनों निवासी गांव दयाड़ तिरमली, से कुल 128 नशीले कैप्सूल बरामद किए गए।

तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना पुरुवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने तीनों को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है, ताकि मामले की गहन जांच की जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर