जंगली जानवरों ने गौशाला में मचाई तबाही, तीन मवेशी मारे
- Admin Admin
- Feb 07, 2025
![](/Content/PostImages/DssImages.png)
नाहन, 07 फरवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह के ग्राम पंचायत शिवपुर के गांव चणकास में जंगली जानवरों ने हमला कर तीन मवेशियों की जान ले ली। इस क्षेत्र में तेंदुए की दहशत लंबे समय से बनी हुई है। किसान प्रताप सिंह की गौशाला में जंगली जानवरों द्वारा किए गए इस हमले में तीन मवेशी मारे गए। पंचायत पशु औषधालय के वेटरिनरी असिस्टेंट बलवीर सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस हमले के बाद इलाके में जंगली जानवरों की गतिविधियों को लेकर चिंता बढ़ गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर