पुलिस ने तीन ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ किए बरामद

सोपोर, 03 फरवरी (हि.स.)। सोपोर पुलिस ने समाज से ड्रग से संबंधित मुद्दों को खत्म करने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत तीन ड्रग तस्करों को सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए हैं।

हमदानिया कॉलोनी नैधाल रफियाबाद में नाका चेकिंग के दौरान एसएचओ पुलिस थाना पंजल्ला इंस्पेक्टर मंजूर अहमद के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने तीन व्यक्तियों को रोका जिनकी पहचान आदिल अहमद लोन पुत्र मोहम्मद रजब लोन, मोहम्मद शफी शेख पुत्र गुलाम नबी शेख, सजाद अहमद लोन पुत्र मोहम्मद सादिक लोन निवासी नदिहाल रफियाबाद के रूप में हुई। उनकी तलाशी लेने पर पुलिस ने 122 ग्राम प्रतिबंधित चरस जैसा पदार्थ बरामद किया। पुलिस स्टेशन पंजल्ला में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू हो गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर