आरटीआई में लिए गया कर्मचारी के प्रमाण पत्र पाए फर्जी, कार्यवाई की मांग
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
नाहन, 01 दिसंबर (हि.स.)। नाहन गौरव संस्था ने नाहन नगर परिषद पर भरष्टाचार के आरोप लगाए हैं और सरकार से उचित कार्यवाई की मांग की है। संस्था के अध्यक्ष सुधीर रमोल ने नाहन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में परिषद पर आरोप लगाया कि उन्होंने फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों पर अपने कर्मचारियों को पदोन्नति दी है। उन्होंने सूचना के अधिकारी में ये दस्तावेज लिए हैं और उक्त कर्मचारी ने जहां से ये प्रमाण पत्र लिए हैं वो हैं ही नहीं। रमोल ने बताया कि इन सब की शिकायत उन्होंने पुलिस की सतर्कता विभाग से भी की और अर्बन विभाग को भी की लेकिन अभीतक कोई कार्यवाई नहीं हुई है।
रमोल ने कहा कि नगर परिषद इस तरह बिना जांचे कैसे कर्मचारी रख सकती है यहां पर इसके इलावा भी अन्य कर्मचारो भी है जिसकी भी वो जल्द पर्दाफाश करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर