सुंदरवन में व्यक्ति को पकड़कर जंगल में ले गया बाघ, तलाश जारी

दक्षिण 24 परगना, 15 दिसंबर (हि. स.)। जिले में सुंदरवन के हेरोवांगा जंगल में शनिवार को केकड़ा पकड़ने गए एक शख्स को बाघ पकड़कर ले गया। खबर लिखे जाने तक व्यक्ति की तलाश रविवार को भी जारी थी।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को श्रीपद मिस्त्री नाम का एक शख्स अपने दो साथियों के साथ सुंदरबन के जंगल में नदी के किनारे केकड़े पकड़ने गया था। इसी दौरान श्रीपद मिस्त्री पर अचानक एक बाघ ने हमला कर दिया और वह श्रीपद को अपने साथ जंगल के भीतर लेकर चला गया। बाघ के हमले में श्रीपद के दो साथी भी घायल हुए हैं। उन्हें बसंती अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। रविवार को वन विभाग के कर्मचारी श्रीपद की तलाश कर रहे थे। साथ में इस बात की भी जांच हो रही थी कि क्या तीनों ने जंगल में जाने से पहले वन विभाग की अनुमति ली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर