अतिक्रमणकारियों पर चला नगर परिषद का बुलडोजर

किशनगंज,05 दिसंबर(हि.स.)। शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर परिषद ने वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के समीप गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

अभियान के दौरान सड़क किनारे और खाली जमीनों पर अवैध रूप से लगाए गए दुकानों और अन्य अतिक्रमणों को हटाने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया गया। एनएच-27 पर स्थित बस स्टैंड के दोनों ओर फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण आए दिन सड़क पर जाम लग जाता है। इस जाम से न केवल वाहन चालकों को परेशानी होती है, बल्कि अत्यधिक ईंधन खपत और समय की बर्बादी भी होती है। जाम के कारण मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस और स्कूल बसें भी घंटों तक फंसी रहती हैं, जिससे आमजन को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

नगर परिषद शहरी क्षेत्र में समय-समय पर सड़क किनारे फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता रहा है। हालांकि, कुछ समय बाद अतिक्रमणकारियों द्वारा दोबारा अवैध कब्जा कर लिया जाता है। इस बाबत नगर परिषद के मुख्य पार्षद इन्द्रदेव पासवान ने कहा कि शहर में जाम की समस्या को देखते हुए नगर प्रशासन लगातार अतिक्रमण हटाने के अभियान चला रहा है। हालांकि, दोबारा अतिक्रमण हो जाने की समस्या गंभीर है। इस पर ध्यान दिया जा रहा है, और अवैध कब्जाधारियों को हटाने के लिए कार्रवाई तेज की जाएगी।

अभियान के तहत नगर परिषद कर्मियों ने जेसीबी की मदद से बस स्टैंड के समीप अतिक्रमित जगहों को खाली कराया। सड़क किनारे अवैध दुकानों और आवासों को तोड़कर कब्जा मुक्त किया गया। नगर परिषद ने सभी अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि दोबारा कब्जा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से नागरिकों ने राहत की उम्मीद जताई है, जबकि नगर प्रशासन ने शहर को जाम मुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए प्रयास जारी रखने का भरोसा दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / धर्मेन्द्र सिंह

   

सम्बंधित खबर