नालन्दा, बिहारशरीफ 24नवंबर (हि.स)।किसान भवन, चंडी में रविवार को प्रखंड स्तरीय रबी महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कृषि विज्ञान केंद्र, हरनौत से आए वैज्ञानिक डॉ. विद्याशंकर सिन्हा, कुमारी विभा रानी, कृषि समन्वयक विभा कुमारी, चंडी पूर्वी जिला परिषद सदस्य निरंजन कुमार सहनी, हरनौत जिला परिषद सदस्य कमलेश पासवान, और प्रमुख प्रतिनिधि नरेश पासवान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में उपस्थित कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत किस्म की फसल उत्पादन और मिट्टी की बेहतर जुताई के महत्व पर जोर दिया। किसानों को यह बताया गया कि फसल की पैदावार बढ़ाने के लिए कौन से रासायनिक खाद और कीटनाशक का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।फसल अवशेष प्रबंधन और कृषि क्षेत्र में नवीनतम तकनीकों पर विशेष सत्र आयोजित किया गया। किसानों को बताया गया कि कीड़े-मकोड़ों से बचाव के लिए कौन से उपाय किए जा सकते हैं। साथ ही, किसानों को उनकी समस्याओं के समाधान के लिए विशेषज्ञों द्वारा सुझाव दिए गए।डॉ. विद्याशंकर सिन्हा ने पशुपालन के क्षेत्र में भी किसानों को जागरूक किया।
उन्होंने पशुओं में होने वाली बीमारियों और उनकी रोकथाम के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही, कृषि से संबंधित अन्य सरकारी योजनाओं के बारे में भी किसानों को अवगत कराया गया।कार्यक्रम के दौरान किसानों ने अपनी समस्याएं साझा की और वैज्ञानिकों से समाधान प्राप्त किया। महोत्सव ने उन्नत खेती और पशुपालन के लिए नई दिशा दिखाने का कार्य किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे