पैक्स मतदान के लिए नामांकन शुरू

बिहारशरीफ,13 नवंबर (हि.स)।नालन्दा जिलान्तर्गत प्रखंड के 238 पंचायतों में होने वाले दूसरे चरण के पैक्स चुनाव को लेकर आज बुधवार से नामांकन शुरू किया गया है।बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी उज्जवल कांत ने बताया 16 नवंबर तक प्रखंड मुख्यालय में नामांकन का कार्य होगा । तत्पश्चात 17 व 18 नवंबर को स्कूटनी, 20 नवंबर को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करेंगें। जिसके बाद 27 नवंबर को मतदान के साथ ही 28 नवंबर को मतगणना का कार्य होना तय है।

प्रखंड कार्यालय के नाजिर अनील कुमार ने बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर 56 लोगों ने एनआर कटाया। आज परिसर में नामांकन के लिए चार कॉउंटर बनाया गया है। सभी काउंटरों पर प्रतिनियुक्त एआरओ के समक्ष अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन का पर्चा दाखिल कर किया वहीं नामांकन के दौरान सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है। इस दौरान नामांकन कक्ष में प्रत्याशी, प्रस्तावक और गवाह के ही प्रवेश की अनुमति दी गयी है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रमोद

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे

   

सम्बंधित खबर