एनटीपीसी कहलगांव में निक्षय मित्र पोषण आहार योजना का शुभारंभ, 10 टीबी रोगियों को लिया गया गोद

भागलपुर, 04 जनवरी (हि.स.)। जिले के कहलगांव एनटीपीसी स्थित जीवन ज्योति अस्पताल में शनिवार को राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत निक्षय मित्र पोषण आहार योजना का शुभारंभ किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जन भागीदारी के अंतर्गत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय संदीप नाइक मुख्य महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इस अवसर पर 10 टीबी रोगियों को गोद लिया गया और मासिक पोषण आहार किट का वितरण संदीप नाइक के हाथों से किया गया। यह पहल टीबी रोगियों की पोषण संबंधी आवश्यकताओं को पूरा करने और उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भास्कर गुप्ता महाप्रबंधक, रविंद्र पटेल महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण, डॉ. सुष्मिता सिंह मुख्य चिकित्सीय पदाधिकारी तथा डॉ. सुरेश राम, टीबी विभाग के एमओआईटीसी उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित गोष्ठी में टीबी उन्मूलन और रोगियों की सहायता के लिए जागरूकता बढ़ाने पर चर्चा की गई। निक्षय मित्र पोषण योजना के तहत 10 टीबी रोगियों को गोद लिया गया और मासिक पोषण किट का वितरण किया गया। नागरिकों, संगठनों और संस्थाओं से निक्षय मित्र बनने का आह्वान किया गया। इस कार्यक्रम को एनटीपीसी कहलगांव के सीएसआर विभाग और जीवन ज्योति अस्पताल के संयुक्त प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर