उदवाडा-वापी स्‍टेशनों और अतुल-वलसाड के बीच ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी

- 4 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्या 09154/09153 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल निरस्‍त रहेगी

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई सेंट्रल मंडल के उदवाडा-वापी स्टेशनों के बीच रोड ओवर ब्रिज के निर्माण हेतु बो स्ट्रिंग गर्डर की लॉन्चिंग तथा अतुल-वलसाड के बीच गर्डर की लॉन्चिंग के लिए 21, 22 और 24 अक्टूबर और 1, 4, 8, 9 और 11 नवंबर, 2024 को ब्लॉक लिया जाएगा। यह ब्लॉक अप एवं डाउन मेन कंबाइंड लाइन पर लिया जाएगा, जिसके कारण पश्चिम रेलवे की कई ट्रेनें प्रभावित होंगी।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक ने बताया कि इस दौरान कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, निरस्त और कुछ ट्रेनों को देरी से चलाया जाएगा। रेलवे अधिकारी के अनुसार शॉर्ट टर्मिनेट/निरस्‍त होने वाली ट्र्रेनों में 3 नवंबर, 2024 को भुज से तथा 4 नवंबर, 2024 को दादर से प्रस्‍थान करने वाली ट्रेन संख्या 20908/20907 भुज-दादर सयाजीनगरी एक्सप्रेस वलसाड तक चलेगी तथा वलसाड और दादर के बीच आंशिक रूप से निरस्‍त रहेगी। 4 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्या 09154/09153 वलसाड-उमरगाम रोड मेमू स्पेशल निरस्‍त रहेगी।

इसके अलावा देरी से चलने वाली ट्रेनों में 21, 22 और 24 अक्टूबर तथा 9 और 11 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 20907 दादर- भुज सयाजीनगरी एक्सप्रेस 55 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी । 21, 22 और 24 अक्टूबर तथा 9 और 11 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 20908 भुज- दादर सयाजीनगरी एक्सप्रेस 45 मिनट रेगुलेट होगी तथा 1 और 8 नवंबर, 2024 की यह ट्रेन 30 मिनट रेगुलेट होगी। 21, 22 और 24 अक्टूबर तथा 9 और 11 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 12926 अमृतसर- मुंबई सेंट्रल पश्चिम एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी तथा 1 और 8 नवंबर, 2024 की यह ट्रेन 20 मिनट रेगुलेट होगी तथा 4 नवंबर, 2024 की यह ट्रेन 1 घंटा 30 मिनट रेगुलेट होगी। 21 अक्टूबर और 11 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्या 16588 बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट होगी तथा 4 नवंबर, 2024 की यह ट्रेन 1 घंटा 10 मिनट रेगुलेट होगी। 22 अक्टूबर, 2024 की ट्रेन संख्या 19028 जम्मू तवी– बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट होगी। 1 और 8 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 12996 अजमेर– बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 30 मिनट रेगुलेट होगी। 1 और 8 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 14806 बाड़मेर– यशवंतपुर एक्सप्रेस 25 मिनट रेगुलेट होगी। 1 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09055 बांद्रा टर्मिनस– उधना स्पेशल 40 मिनट रेगुलेट होगी। 4 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 19015 दादर– पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 50 मिनट रेगुलेट होगी। 4 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल 30 मिनट रेगुलेट होगी। 4 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 22954 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल गुजरात सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1 घंटा रेगुलेट होगी। 9 नवंबर, 2024 की ट्रेन संख्‍या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 1 घंटा रेगुलेट होगी।

19 अक्टूबर की विरमगाम-मेहसाणा-विरमगाम पैसेंजर ट्रेन निरस्त रहेगी

पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल के विरमगाम-मेहसाणा सेक्शन के कटोसण रोड स्टेशन पर दोहरीकरण के संबंध में इंजीनियरिंग कार्य के चलते विरमगाम-मेहसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी। इसके अनुसार 19 अक्टूबर 2024 की ट्रेन संख्या 9488/9487/09492/09491 विरमगाम-मेहसाणा-विरमगाम पैसेंजर स्पेशल ट्रेन निरस्त रहेगी।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर