जेडीए शहर की सड़कों पर लगा रहा 64 लाख की फुलवारी

जयपुर, 4 दिसंबर (हि.स.)। राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 (9 से 11 दिसम्बर) की तैयारियों को लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 64 लाख रुपये की लागत से मुख्य सडकों, सर्किलों, चौराहों एवं मीडियन का शरद ऋतु के सीजनल फुलवारियों से सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है।

जेडीसी आनन्दी ने बताया कि राईजिंग राजस्थान समिट की तैयारियों के लिए जयपुर शहर के मुख्य सडकों, सर्किलों, चौराहों एवं मीडियन जैसे - अमर जवान ज्योति, स्टेच्यू सर्किल, अम्बेडकर सर्किल, गांधी सर्किल, सिविल लाईन्स, बजाज नगर मोड तिराहा, रामबाग चौराहा, राजमहल चौराहा, सैन्ट्रल पार्क, जवाहर सर्किल, टोंक रोड, जेएलएन मार्ग, भवानी सिंह रोड, रामनिवास बाग, जेडीए केम्पस आदि स्थानों पर विभिन्न प्रकार के फूलदार पौधों के गमलें सौन्दर्यकरण की दृष्टि से रखें जाकर संधारित किए जाएंगे। जिससे जयपुर पधारने वाले निवेशकों, पर्यटकों एवं आमजन को रंग-बिरंगे फूलों का मनमोहक एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण मिलेगा।

जेडीए द्वारा फुलवारी में मुख्यतः गुलदाउदी, पिटूनिया, साल्विया, सिनेरिया, गजेनिया, पेंजी व पनसेटिया इत्यादि प्रजाति के पौधों के गमलें रखें जाकर संधारित किए जाएंगे। जिसके अंतर्गत 39500 सीजनल फुलवारी मय गमलें एवं 72400 सीजनल फुलवारी रोपित की जाएगी। इसके अतिरिक्त जेडीए क्षेत्र के प्रमुख मार्गो पर स्थित सडक मीडियन व ग्रीनबेल्ट में स्थित पेड-पौधों व झाडियों की कटाई-छंगाई के कार्य भी करवाए जा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर