उत्तराखंड : सर्दियों में विद्युत उत्पादन में अभूतपूर्व वृद्धि, बिजली संकट में राहत

- रामगंगा जल विद्युत परियोजना के प्रभावी संचालन से बढ़ी उत्पादन क्षमता

देहरादून, 09 दिसंबर (हि.स.)। यूजेवीएन लिमिटेड द्वारा सर्दियों में विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए किए गए विशेष प्रयासों से राज्य की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति में महत्वपूर्ण योगदान मिल रहा है। आमतौर पर सर्दियों के दौरान निगम की परियोजनाओं से उत्पादन कम हो जाता है, क्योंकि ये परियोजनाएं उच्च हिमालयी क्षेत्रों में स्थित ग्लेशियरों से निकलने वाली नदियों के जल पर निर्भर रहती हैं और हिमपात के कारण इन नदियों का जलस्राव कम हो जाता है।

इस समस्या से निपटने के लिए यूजेवीएन लिमिटेड ने रामगंगा जल विद्युत परियोजना से विद्युत उत्पादन शुरू किया है। प्रबंध निदेशक डॉ. संदीप सिंघल ने बताया कि इस परियोजना के तहत 198 मेगावाट क्षमता से विद्युत उत्पादन शुरू किया गया, जिसका लाभ राज्य की विद्युत आवश्यकताओं के पूर्ति में हो रहा है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग से लगातार वार्ता के बाद दो दिसंबर से नहरों में पानी छोड़ा गया, जिससे परियोजना द्वारा विद्युत उत्पादन शुरू हो गया।

डॉ. सिंघल ने कहा कि पांच दिसंबर से परियोजना निरंतर 2.5 से 3.0 मिलियन यूनिट विद्युत का उत्पादन कर रही है। इस वृद्धि के परिणामस्वरूप आठ दिसंबर तक निगम का दैनिक उत्पादन 10.38 मिलियन यूनिट तक पहुंच गया। जबकि नवंबर के अंत में यह सात मिलियन यूनिट था। इसके अलावा निगम की परियोजनाएं उच्चतम मांग के समय 850 से 900 मेगावाट की क्षमता से विद्युत उत्पादन कर रही हैं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बढ़े हुए उत्पादन से न केवल सर्दियों में राज्य की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति में मदद मिलेगी, बल्कि राज्य के राजस्व को भी बचाने में सहयोग मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

   

सम्बंधित खबर